फिरोजाबाद, सितम्बर 3 -- विवाहिता की मौत के मामले में मायके पक्ष ने पति पर दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया था। मृतका के भाई शुभम श्रीवास्तव पुत्र राजेश निवासी रतनपुर कॉलोनी पनकी कानपुर की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। बताते चलें कानपुर निवासी मानसी उर्फ तृप्ति का विवाह धोबी गली निवासी सचिन उर्फ सन्नी के साथ 22 नवम्बर 2024 में हुआ था। वह आईसीआईसीआई बैंक में कैशियर पद पर आगरा में तैनात हैं। मृतका के भाई शुभम ने आरोप लगाया है कि बहन का पति आए दिन उससे शराब पीकर मारपीट करता था। आरोपी का एक दूसरी महिला से मिलना-जुलना था। इसका विरोध करने पर वह मानसी को पीटता था। आरोप है कि कुछ वक्त से सचिन मानसी के परिजनों से कार के लिए भी रुपये की मांग कर...