मिर्जापुर, अगस्त 26 -- जिगना। थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गाँव में विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 23/24 की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर विवाहिता का लटकता शव मिला था। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नचनियावीर कंतित निवासी जगदीश बिंद ने अपनी बहन सोनी की शादी चार साल पहले जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गाँव निवासी प्रदीप कुमार बिंद से किया था। आरोप था कि दहेज के लिए बहन की उसके ससुराल वालों ने हत्या की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित बघेड़ा कला निवासी लालमनी बिन्द और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...