महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर परिजनों ने ससुरालीनों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। चरखारी कोतवाली के गांव गौरहारी निवासी ज्ञान सिंह की 22 वर्षीय पत्नी खुशबू का शव ससुराल में फंसी के फंदे से लटकता मिला। बडखेड़ा निवासी परिजनों ने ससुरालीजनों पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए है। मामा अमचंद्र का आरोप है कि भांजी के पति ज्ञान सिंह ने अपने बहनोई भरत चंदौली के साथ मिलकर मारपीट की हत्या की है और पुलिस से बचने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। शरीर में जगह-जगह चोट के निशान है। मृतिका के पिता दुलीचंद्र ने बताया कि बेटी की दो साल की दो मासूम संतानें जिसमें एक बेटी और एक बेटा...