गढ़वा, जुलाई 8 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। एसएसबी जवान संजीव कुमा सिंह उर्फ छोटू कुमार सिंह की पत्नी 27 वर्षीया पत्नी प्रिया कुमारी की मौत के मामले में मृतका के चाचा अनिरूद्ध कुमार सिंह ने आरोपी पति सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने आवेदन के आलोक में केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि मामले में मृतका के चाचा अनिरुद्ध ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दहेज उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने अपनी भतीजी की शादी हिंदू रीति रिवाज से पिछले साल 26 अप्रैल 2024 को किया था। शादी के बाद से ही भतीजी को चार पहिया वाहन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे साथ मारपीट की जाती थी। ...