बदायूं, अक्टूबर 2 -- विवाहिता की मौत के बाद भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति दीपक चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मंगलवार को परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतिका गर्भवती थी और पोस्टमार्टम के दौरान पेट में निकले भ्रूण को फेंका गया था। जिस मांस के टुकड़े को परिवारजन भ्रूण बता रहे हैं, उसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। वहीं पोस्टमार्टम में फंदे से लटकाकर मौत होना पाया गया था। अलापुर थाना क्षेत्र के पतसा गांव के रहने वाले दीपक चौहान की पत्नी रिंकी की सोमवार रात मौत हो गई थी। इसके बाद दीपक व उसके ससुराल वाले रिंकी के शव को छोड़कर जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तब रिंकी के भाई संजीव ने बताया कि उनकी बहन गर्भवत...