सीवान, जून 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला प्रीति कुमारी की मौत के मामले की फॉरेंसिक टीम ने जांच की। शनिवार को फॉरेंसिक जांच टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच के लिए नमूने इकट्ठे कर ले गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने घटनास्थल पहुंच कर घटना की जांच की। इसे देखने के लिए उसके दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गई। शुक्रवार को विवाहिता का शव उसके घर में बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था में मिला था। विवाहिता के पिता कृष्णा महतो, माता बबीता देवी ने रो - रो कर पति पप्पू महतो व ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला घोंटकर मार डालने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...