कन्नौज, दिसम्बर 28 -- तालग्राम, संवाददाता। शराब और जुआ खेलने से मना करने को लेकर हुए विवाद के चलते विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत तीन ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर नगर के थाना ककवन क्षेत्र के प्रसादपुरवा निवासी सहेली पत्नी स्वर्गीय राजनारायण ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री आराधना की शादी तालग्राम थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी हरदेव उर्फ दिनेश चंद्र से हुई थी। आरोप है कि दामाद हरदेव जुआ और शराब का आदी था। मृतका आराधना ने 27 मई 2025 को अपने पति को जुआ व शराब छोड़ने के लिए समझाया था। इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ। आरोप है कि पति के साथ-साथ जेठ तिलक सिंह और जेठानी मधु भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।...