गंगापार, सितम्बर 19 -- फूलपुर क्षेत्र के क़ुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर गांव में घर के बाहर सो रही विवाहिता की धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर निवासी राजेंद्र कुमार भारतीया पैर और एक आंख से दिव्यांग है। दशकों पूर्व काम के सिलसिले में गुजरात रहता था। लकवा ग्रस्त होने के बाद वह घर रहने लगा। घर में बेटी सीता, रूपा, बेटा राज, पत्नी सुशीला व वृद्धा मां रहती है। दो पुत्रियों शीला और नीलू का विवाह हो चुका है। पति के बेरोजगार हो जाने पर 47 वर्षीय सुश...