रामपुर, जुलाई 8 -- शनिवार शाम मुकुटपुर गांव स्थित मायके में विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में ससुराल पक्ष के लोग फंस गए हैं। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहा कि इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति और ससुर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। मुकुटपुर गांव निवासी रश्मि (25) की शादी 24 फरवरी को मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी महेश के साथ हुई थी। रश्मि के पिता हेमपाल के अनुसार शादी के वक्त तीन लाख रुपए और बाइक समेत काफी दहेज दिया था। लेकिन ससुराल के लोग खुश नहीं थे। वे बोलेरो गाड़ी और पांच लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर उन्होंने 25 जून को रश्मि के साथ मारपीट की। जिस पर रश्मि का भाई राजेश उसे घर बुला लाय...