काशीपुर, जुलाई 7 -- काशीपुर संवाददाता। कार और 20 लाख रुपए की मांग को लेकर देहज प्रताड़ना का आरोप विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। जसपुर खुर्द निवासी सुखविंदर कौर ने महिला सेल को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह जसपुर खुर्द के गुरताज सिंह के साथ 27 नवंबर 2016 को हुआ था। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में कार व 20 लाख रुपए की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे। उसके जुड़वां बेटें हैं, जिसमें सिदकवीर सिंह उसके और सहजवीर पिता के साथ रहता है। पंचायत के बाद उसे भरण पोषण के लिए ससुराल वाले हर महीने 12 हजार रुपए देते थे। आरोप लगाया कि ननद पलविन्दर कौर सम्पत्ति अपने नाम करा रही है। अब ससुराल से उसे भरण पोषण नहीं मिल रहा है। ससुराल वाले पति की दूसरी शादी करने को कह रहे हैं लेकि...