प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 19 -- कुंडा, संवाददाता। विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता को शव पोस्टमार्टम से लौटा तो मायके वालों ने मृतका के ससुर के खेत में ही कब्रिस्तान बनाकर विवाहिता का शव दफन किया। कोतवाली के झलहिन का पुरवा तिलौरी गांव निवासी राजेन्द्र पटेल की 25 वर्षीय पत्नी तनूजा पटेल की रविवार सुबह उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जब वह अपनी ससुराल में मौजूद रही। विवाहिता की मौत को लेकर मृतका के पिता ने दहेज में बुलेट न दिए जाने से बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए उसके पति, सास, ससुर, देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना बताया गया। विवाहिता का शव पोस्टमार्टम से वापस आया तो मायके वाले उसके ससुर...