पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- बीसलपुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिताओं को घर से निकालने के आरोप के अलग अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। नगीपुर भड़रिया निवासी मंजू देवी पत्नी श्रीपाल ने बताया कि उसकी शादी जहानाबाद के गहलुइया निवासी मुकेश कुमार उर्फ मनोज कुमार के साथ एक मई 2023 को हुई थी। कु आरोप है कि ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग करते हुए उसे सात अगस्त को घर से निकाल दिया। पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ मनोज, प्रेमशंकर, कलावती, जशोदा देवी, हरिनंदन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद की बरसा देवी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि ससुरालीजनों ने उसे दहेज के लिए घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति जगमोहन, ससुर दीनदयाल, देवर लालबहादुर, विक्की, पूजा व महेशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ...