बाराबंकी, जून 15 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरवां गांव में शनिवार की रात किसी बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान धक्का देने से एक युवक गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर अनुसचित जाति समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सरवां गांव निवासी धर्मेंद्र गौतम और इलियास उर्फ कल्लू के मध्य काफी दिनों से मित्रता थी। 14 जून को दोनों ने एक साथ में बैठे थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। हाथापाई के बीच इलियास ने धर्मेंद्र गौतम को धक्का दे दिया। जिसके चलते धर्मेंद्र नाली पर जा गिरा और उसे गंभीर चोटे आई हंै। उधर धर्मेंद्र ने पुरानी रंजिश का हवाला देकर अनुसूचित जाति का मुकदमा पंजीकृत कराया। निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि दा...