गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोला बाजार, हिंदुस्तान संवाद। धुरियापार चीनी मिल के पास साइड लेने के विवाद में युवक की पिटाई कर जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित सीताराम निवासी बाथ बुजुर्ग ने बताया कि 9 नवंबर की शाम सब्जी लेकर लौटते समय अजीत यादव, शैलेश यादव, शिवा यादव व पांच अज्ञात हमलावरों ने उसे मारा-पीटा। बीच-बचाव करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। गोला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...