फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर में अपने विरोधी को फंसाने के लिए अपने पिता को गोली मारकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेर सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम नगला टीकाराम थाना नसीरपुर ने 23 अगस्त को आरोप लगाया था कि वह अपने पिता के साथ बाइक पर घर जा रहा था कि तभी गांव नगला गुलजारी के रामशंकर, गोपाल पुत्रगण सियाराम, कृष्ण गोपाल पुत्र सियाराम निवासी नगला टीकाराम ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की। गोपाल ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। गोलीकांड की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन पुलिस की जांच में लगाए गए आरोप संदिग्ध लगे। मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी...