लखनऊ, सितम्बर 17 -- बड़खेरवा गांव के पास दो पक्षों में विवाद पर जमकर लाठियां व धारदार हथियार चले। हमले में दोनों ओर से पांच लोग जख्मी हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छह लोगों को पकड़ा है। बड़खेरवा मजरा हुसैनपुर निवासी सत्तार अली ने बताया कि मंगलवार सुबह उनका भांजा नावेद गांव के निकट गौशाला के पास गया था। वहां पड़ोस के गांव मनिहार खेड़ा निवासी बव्वा व मारूफ से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद शाम को बाज़ार जाते समय नावेद, शराफ़त पर घात लगाकर उक्त बव्वा, मारूफ ने साथियों शाकिर, कादिर व भैया के साथ मिलकर लाठी डंडों व धारदार से हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी भाग निकले। वहीं दूसरे पक्ष के बड़खेरवा मजरा मनिहार खेड़ा निवासी शाकिर के मुताबिक उनके बेटे मारूफ़ पर शराफत, नावेद ने म...