फिरोजाबाद, जनवरी 12 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र के खैय्यातान में मेड काटने के विवाद मे दो पक्षों में झगड़ा हो गया। युवक का दांतों से हाथ का अंगूठा काट लिया। खैय्यातान में खेत की मेड काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद में एक पक्ष ने बीच बचाव करने आए युवक का दांतों से अंगूठा काट लिया। खैरगढ़ निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र ओमप्रकाश का गांव नगला खैय्यातन में अपना खेत है। सोमवार को फसल को देखने गए थे तभी अजय, आनंद व विनोद पुत्रगण ज्ञानसिंह तथा ज्ञान सिंह मिलकर लक्ष्मी नारायण की खेत की मेड़ काट रहे थे। जिसका लक्ष्मी नारायण ने विरोध किया। मेड़ काटने के विरोध को लेकर विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।रामवीर के चेहरे पर दांतों के निशान के साथ हाथ के अंगूठे को भी दांतों से काटा। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...