सीतामढ़ी, जनवरी 13 -- पुपरी। पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना में जख्मी विक्रमपुर गांव के राधेश्याम महतों ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें स्थानीय गौरव कुमार, प्रत्यूष कुमार, राम किशोर महतो, दिनेश महतो, आलोक कुमार, सुमन कुमार, निर्मला देवी, मंजू देवी, आरती देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में राधेश्याम ने बताया है कि आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में केस लंबित है। इस बात को लेकर बाहर रह रहे गौरव व प्रत्यूष के कहने पर आरोपीगण उसके पुत्र रंजन महतो के दुकान पर हरबे हथियार से लैस होकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने जान मारने की नीयत से उसके पुत्र रंजन व पुत्रवधू आरती देवी पर हमला कर जख्मी कर दिया। साथ ही पुत्रवधू का जेबर छीन ली गई है। जख्मी पुत्र को पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है।

हिंदी ...