लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- कस्बा नीमगांव में शनिवार को एक सरकारी अध्यापक पर परचून दुकानदार पर लाइसेंसी राइफल से फायर किए जाने का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अध्यापक को हिरासत में लेकर उसकी राइफल जब्त कर ली है। घटना शनिवार सुबह करीब 11:35 बजे की बताई जा रही है। प्राथमिक विद्यालय मूड़ा बुजुर्ग में तैनात अध्यापक दुर्गेश कुमार उर्फ पप्पू अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर घर से विद्यालय जा रहे थे। रास्ते में साधन सहकारी समिति नीमगांव के पास राधेश्याम की परचून की दुकान पर रुके, जहां उनके पुत्र भोलानाथ भी मौजूद थे। आरोप है कि अध्यापक का राधेश्याम से विवाद हो गया। राधेश्याम का आरोप है कि दुर्गेश कुमार ने उस पर राइफल से फायर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नीमगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले...