मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- लहंगपुर। सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टल लहराते हुए धमकी दे रहा है। बताया जा रहा हैकि यह वीडियो लालगंज के उत्तर देवरी गांव का है। दो पक्षों के बीच विवाद में एक व्यक्ति पिस्टल लहरा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। उत्तर देवरी गांव निवासी शमशेर बहादुर ने तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी विजय पांडेय ने मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की नियत से पिस्टल लेकर दौड़ाया। वहीं विजय पांडेय ने एसएसपी को पत्रक सौंप शमशेर बहादुर पर जबरन मकान के अंदर आकर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के ...