सीतापुर, दिसम्बर 29 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव के परसेहरा शरीफपुर में मंगलवार को शराब के नशे में धुत दो भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया। बड़े भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। इस बीच मां छोड़ देने की मिन्नते करती रही पर वह ताबड़तोड़ बांके से ताबड़तोड़ भाई पर वार करता रहा है। भाई की मौत के बाद वह बेटे और पत्नी को लेकर भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। परसेहरा के शरीफपुर निवासी श्यामकली के मुताबिक सोमवार बड़े बेटा प्रमोद उर्फ गुड्डू और मंझला बेटा मनोज कुमार (45) ने शराब पी थी। दोनों शाम को शराब के नशे में झगड़ा करने लगे। इतने में प्रमोद बांका ले आया। उन्होंने और प्रमोद की पत्नी ने बीच बचाव की कोशिश कर पर प्रमोद ने दोनों को धक्का देकर मनोज के गले पर बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ होकर मनोज जमीन पर गिर पड...