गिरडीह, सितम्बर 6 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। बीते पांच दिनों से बरजो में शराब दुकान को लेकर ग्रामीणों से चले आ रहे विवाद का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया और दुकान खुलवा दी गई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ख़ोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, धनवार थाना सत्येंद्र पाल, धनवार सीओ यशवंत कुमार सिन्हा, एक्साइज विभाग के रवि रंजन सदल बल के साथ बरजो पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उग्र ग्रामीण शराब की दुकान नहीं खोलने पर डटे रहे। ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी कीमत पर यहां शराब की दुकान नहीं खोलने दी जाएगी, चाहे इसके लिए जान भी क्यों नहीं गंवानी पड़े। इस बाबत ग्रामीणों ने लिखित आवेदन उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक को दिया। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वर्तमान में सरकारी शराब दुकान बरजो स्थित अनुसूचित जाति, गरीब व दलित टोला में खोलने की प्रक्रिय...