प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- मानिकपुर नगर पंचायत में गुरुवार शाम शोभा यात्रा में शामिल होकर लौट रहे दो डीजे संचालक प्रतियोगिता करके तेज आवाज में डीजे बजाते हुए रामलीला मिलट्री बाग तक पहुंच गए। किसी बात को लेकर दोनों संचालकों में विवाद और मारपीट होने लगी। खबर मिलते ही दरोगा संजय कुमार, दरोगा उमेश प्रताप सिंह, दरोगा संतोष कुमार यादव, दरोगा नदीम खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दो डीजे साउन्ड सिस्टम, चार बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। मौके से भोला सोनकर, सचिन सोनकर निवासी पछिया बरईकुंडा, नितिन पटेल, अभय राज पटेल, शिव कुमार निवासी मियां का पुरवा कुंडा, धर्मेन्द्र पटेल निवासी रायगढ़ महेशगंज, रॉबिन पटेल निवासी बल्दी का पुरवा कुंडा, मुकेश कुमार निवासी शेखपुर कुंडा को गिरफ्तार किया। दरोगा नदीम खान ने बताया की एसपी के निर्देश पर ऐसे किस...