गोंडा, जुलाई 16 -- परसपुर। थाना क्षेत्र में कटैला के निहाल पुरवा में मामूली विवाद में तीन लोगों ने ट्राली से राबिस गिराने गए ट्रैक्टर चालक थाना तरबगंज खडौरा के नान्हू व उसके बचाव में आए दूसरे ट्रैक्टर चालक रवि को पीट दिया। थाने में कटैला पूरे निहाल के सुनील कुमार सिंह समेत तीन आरोपियों पर धमकी समेत मारपीट का केस दर्ज हुआ है। एक अन्य मामले में ग्राम हरदिहा सपौर के मदन मोहन ने गांव के सुनील समेत चार लोगों पर रिपोर्ट किया है। आरोप लगाया कि बकरी खोलने गए उसके बेटे शिवम व बचाव में आई पुत्री खुशबू को पीट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...