बरेली, जनवरी 26 -- महानगर ज्वेलर्स एंड बुलियन एसोसिएशन ने साहूकारा बाजार में बैठक कर सोने-चांदी के बढ़ते रेट से पड़ रहे प्रभावों पर चर्चा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल मिनटू ने कहा कि भाव में अत्यधिक तेजी के चलते आये दिन किसी न किसी वजह से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में निर्णय लिया गया कि सात सदस्यीय टीम बनाकर हर विवाद का निपटारा किया जाएगा। बैठक में किला थाना प्रभारी सुभाष ने सभी को सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश अग्रवाल, अवध अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजीव रस्तोगी,संजीव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल रवि कुमार अग्रवाल, निमित्त अग्रवाल, गनेश सावंत, नितिन अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...