बलिया, दिसम्बर 21 -- बलिया, संवाददाता। जनपद में युवा पीढ़ी के द्वारा सोशल मिडिया पर अलग-अलग नामों से वाट्सऐप ग्रुप बनाकर अराजकता फैलायी जा रही है। इसको लेकर पुलिस अब पूरी तरह से गंभीर है तथा सभी ग्रुपों तथा उनमें शामिल सदस्यों की सूची बनायी जा रही है। इसके आधार पर ही आने वाले समय में पुलिस कार्रवाई करेगी। बेल्थरारोड के आयुष और समीर हत्याकांड, बांसडीह का रोहित पांडेय हत्याकांड, बैरिया, दोकटी, रेवती, नरही आदि जगहों पर मारपीट और अन्य कई आपराधिक घटनाओं में जिनका नाम सामने आया है वह किसी न किसी वाट्सऐप ग्रुप से जुड़े बताये जा रहे है। सूत्रों की मानें तो पिन कोड के साथ ही फरसा, कुल्हाड़ी, राइडर आदि कई नामों से ग्रुप बने हुए हैं जिनमें सदस्यों की संख्या सैकड़ों में होती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बेल्थरारोड के आयुष हत्याकांड में जिस 221715 वा...