रिषिकेष, जनवरी 21 -- विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम से ऋषिकेश वन भूमि विवाद को लेकर जनहित में सकारात्मक संज्ञान लेने की मांग की। बुधवार को स्वर्गाश्रम क्षेत्र स्थित वेद निकेतन विश्राम गृह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भेंट की। उन्होंने सीएम से ऋषिकेश क्षेत्र में वन विभाग द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में की जा रही कार्यवाही को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह विषय क्षेत्र के लगभग एक लाख नागरिकों के जीवन और भविष्य से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील प्रश्न है, जिस पर सरकार द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र संज्ञान लिया जाना आवश्यक है। कहा कि इस संबंध में उचित निर्णय से प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। इस दौरान वहां ...