भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर रोड में विवादित जमीन और मकान खाली कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस पहुंची। उक्त मकान में रहने वाले शख्स ने वहां से निकलने से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि कई साल से वे उक्त जमीन के मालिकाना हक के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं। हालांकि दूसरे पक्ष से सेवानिवृत पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनके मकान पर बदमाश ने जबरन कब्जा जमा रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...