फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- नारखी थाना क्षेत्र के गांव डौरी में रविवार को राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अश्लील पोस्ट के मामले को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदूवादी नेताओं पर पथराव किया था। पुलिस ने 16 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर है। बुधवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गांव डौरी निवासी राशिद ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बीते दिनों आपत्तिजनक पोस्ट की थी। रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे थे। युवक से बातचीत करने के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने चारों तरफ से घेर कर पथराव किया था। हिंदूवादी संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खेतों की ओर दौड़कर जान बचाई थी। हिंदूवादी नेताओं की बाइकों में भी कुछ अराजक तत्वो...