देहरादून, दिसम्बर 27 -- देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के नयागांव (हॉपटाउन) में कोर्ट में विचाराधीन जमीन पर जबरन कब्जे और मारपीट का मामला सामने आया है। हर्षवती नंदन बहुगुणा की तहरीर पर पुलिस ने कलम सिंह, संजीव चौधरी, सरिता गौड़ समेत करीब 15-20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विपक्षीगणों ने संगठित होकर जमीन पर कब्जे की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...