बाराबंकी, सितम्बर 12 -- कोठी। थाना क्षेत्र के निजामाबाद मजरे बिबियापुरथाना गांव में विवादित जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा व धारदार हाथियार से मारपीट हो गई। जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका पुलिस ने सीएचसी कोठी में मेडिकल कराया। चिकित्सक ने एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोठी थाना क्षेत्र के निजामबाद मजरे बिबियापुरथाना गांव निवासी श्रीचंद वर्मा पुत्र महाराजदीन वर्मा का कहना है कि गुरुवार को गांव के ही पंचायत मित्र गया प्रसाद पुत्र रामलखन अपने मनरेगा योजना के तहत उनके खेत के समीप कार्य करवा रहे थे। इसकी सूचना पर वह अपने भाई रामचंद्र व हरिश्चंद्र के साथ खेत पर पहुंचे। वहां पर पहले से लगाए गए सीमेंट पिलर व भूमि पैमाइश के बाद जमीन के चिन्हांकन के उपरांत काम की बातच...