लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- शहर के विलोबी मैदान में शुक्रवार से स्वदेशी मेला सज गया। एमएलसी पवन सिंह ने विधायक योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के साथ फीता काटकर मेला की शुरुआत कराई। मेला में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टाल के साथ कई विभागों ने अपने स्टाल लगाए हैं। अतिथियों ने स्टालों का निरीक्षण किया। वहीं एमएलसी ने स्वदेशी मेला के आयोजन के उद्देश्य को बताया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उत्पादों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह ने बताया कि दिवाली के मौके पर विलोबी मैदान में आयोजित इस मेला में स्थानीय उत्पादों की दुकानें लगाई गई हैं। यह मेला 19 अक्तूबर तक चलेगा। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि हर नागरिक को स्वदेशी उत्पाद अपनाकर राष...