काशीपुर, नवम्बर 23 -- काशीपुर। एक व्यक्ति ने विला बेचने के नाम पर महिला से सात लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। द्रोण विहार निवासी गायत्री पांडेय पत्नी मनोज पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने दो दिसंबर 2022 में बाजपुर रोड निवासी लोकेश सिंह पुत्र निजपाल सिंह से एक विला खरीदने का सौदा 30 लाख रुपये में किया था। वहीं बायने के तौर पर सात लाख रुपये दिएRs.। आरोप है कि बार-बार कहने पर भी लोकेश ने विला की रजिस्ट्री नहीं करवाई और विला को किसी और को बेच दिया। वहीं अब रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी लोकेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...