मेरठ, जनवरी 20 -- सोमवार को रक्षा संपदा अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर विभाग की टीम ने लालकुर्ती ब्रुक स्ट्रीट स्थित एक अवैध निर्माण को सील कर दिया। इस दौरान वहां लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने टीम को कागजात दिखाने की भी कोशिश की, लेकिन टीम ने एक नहीं सुनी। निर्माण स्थल को सील कर दिया। सोमवार सुबह छावनी क्षेत्र के ब्रुक स्ट्रीट स्थित बंगला नंबर 62 में किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ रक्षा संपदा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विभाग की टीम ने बंगले के अवैध हिस्से को सील करने पहुंची। सील की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वहां लोग पहुंच गए। जमकर विरोध किया गया। एक व्यक्ति ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी। इस पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कोर्ट ऑफ एस्टेट ऑफिसर, रक्षा संपदा कार्यालय की ओर से प...