शामली, सितम्बर 3 -- थानाभवन नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर सरकारी बंजर की भूमि को चिन्हित किया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन टीम पैमाइश पूरी कर वापस लौट आई। नौगांव पट्टी में एक भूमि पर कब्जे की शिकायत पर नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की टीम हरकत में आई। मंगलवार को पहुंची टीम ने किसान इंटर कॉलेज के पास स्थित भूमि की पैमाइश करनी शुरू। उक्त भूमि को कब्रिस्तान की भूमि बताते हुए पैमाइश का विरोध करने लगे। विरोध के बावजूद राजस्व विभाग की टीम के द्वारा सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया की सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत मिली थी। किसान इंटर कॉलेज के पास सरक...