लखनऊ, अगस्त 27 -- सड़क पटरी पर अतिक्रमण कर यातायात में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने बुधवार को कई इलाकों में कार्रवाई की। इस दौरान सामान जब्त करने के अलावा जुर्माने का चालान भी काटा गया। अभियान के दौरान कई जगह नगर निगम की टीमों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। नगर निगम जोन एक की टीम ने बांस मंडी चौराहे से लाल कुआं पुल के नीचे, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग होते हुए राणा प्रताप चौराहा तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम की टीम ने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण दोनों को हटाया। टीम ने नौ चार पहिया वाहनों को जब्त किया और 11 वाहनों से 16,500 रुपये जुर्माना वसूला। प्रतिबंधित पॉलिथिन मिलने पर 32 हजार रुपये और गंदगी फैलाने पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला। एक ट्रक भरकर सामान भी जब्त किया गया। जोन तीन की टीम ने अलीगंज में उस्मानपुर ...