रामगढ़, दिसम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी सोमवार को बरलंगा में ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले सरकारी अस्पताल का शिलान्यास करने गई थीं। यहां अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने भूमि पर दावा करते हुए निर्माण कार्य पर विरोध जताया। जिसके कारण विधायक को बिना शिलान्यास किए वापस लौटना पड़ गया। यहां करीब ढाई करोड़ की लागत से अत्याधुनिक नया अस्पताल भवन बनने का शिलान्यास होना था। कार्यक्रम कई अधिकारी भी पहुंच चुके थे। ग्रामीणों के विरोध के कारण विधायक ने योजना का शिलान्यास करने से इंकार कर दिया और वापस लौट गई। हंगामा कर रहे ग्रामीणों व महिलाओं का आरोप है कि जिस भूमि पर अस्पताल निर्माण के लिए चुना गया है। उनकी सहमति के बिना जमीन को स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है। चिन्हित भूमि पर रैयतों ...