गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति से पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक सड़क चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट विरासत गलियारा की डिजाइन में आंशिक बदलाव कर दिया गया है। अब सड़क सात मीटर से बढ़कर आठ मीटर चौड़ी होगी। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर नगर निगम और बिजली निगम ने भी अपनी सहमति दे दी है। इस बदलाव से भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होगी और सड़क चौड़ी होगी तो और सुविधाजनक हो जाएगी। विरासत गलियारे में दोनों डक्ट और ड्रेन बनाया जा रहा था, जिसमें एक-एक मीटर जल निकासी का ड्रेन और बिजली के केबल का डक्ट बन रहा था। अब डक्ट का आकार 50 सेमी चौड़ा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश के बाद विधायक विपिन सिंह से व्यापारियों के साथ बैठक में डिजाइन बदलने पर सहमति जताई ...