बाराबंकी, जनवरी 20 -- सतरिख। क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में स्थित बजरंग धाम परिसर में मंगलवार को विराट हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वह क्षेत्र प्रचारक राजेंद्र ने हिंदू समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और संगठन की शक्ति पर प्रकाश डाला। समरसता भोज के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक साथ बैठकर भोजन कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय आयोजकों व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला कारवाह सुधीर तिवारी, सहखंड कारवाह विवे...