भदोही, दिसम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के द्वादश ज्योतिर्लिंग संग क्षेत्र श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर सुंदरवन कटेबना में शनिवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। हिंदू सम्मेलन में उमड़ी भीड़ संग संत-महात्माओं का समागम हुआ। देश की एकता के प्रति सदैव गंभीर रहने का लोगों ने संकल्प लिया। मंदिर की पीधाधेश्वर माता राजलक्ष्मी मंदा के आह़्वान पर क्षेत्रीय जनता समेत गैर जिला और प्रांतों से भी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का आगमन हुआ। विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने मनमोंहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को देश भक्ति के प्रति भाउक कर दिया। हिंदू सम्मेलन की मुख्यअतिथि राष्ट्र सेविका समिति संघ की संचालक शांता अक्का व विशष्टि अतिथि रहीं उपमंत्री स्तर प्राप्त व राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव व कैलाशपुरी जी महराज महारा...