वाराणसी, अक्टूबर 2 -- वाराणसी। पूर्वांचल स्वीट्स कप अंडर-12 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का क्वार्टल फाइनल मुकाबला जय नारायण घोषाल क्रिकेट क्लब और शिवपुर क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच मंगलवार को भेलखा ब्रांच स्थित मैदान में खेला गया। जय नारायण की टीम ने शिवपुर को नौ विकटों से हराकर मुकाबला जीत लिया। विराट श्रीवास्तव ने पांच ओवरों में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टॉस जीतकर शिवपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवपुर की टीम मात्र 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शिवपुर की ओर से ओपनर शिवांश यादव और पूर्वांचल यादव ने 13-13 रन की पारी खेली। वर्ष यादव ने भी 10 रन बनाए। इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जयना...