नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली के बल्ले से खूब रन बरसे। उन्होंने लगातार मैचों में शतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस साल न केवल भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल कीं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के बाद अपने परिवार से मिलने लंदन लौट गए थे लेकिन एक बार फिर वह भारत लौट आए हैं और विजय हजारे के लिए तैयारी कर रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवा क्रिकेटर को आटोग्राफ दे रहे हैं। अल...