नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भारतीय क्रिकेट का 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी इस बारे कई मायनों में खास रहा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेले रहे हैं। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने अब तक टूर्नामेंट के दोनों राउंड के मुकाबले खेले हैं और अपनी-अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट को 11 जनवरी से होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी के रूप में खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब से विजय हजारे टूर्नामेंट में शिकरत की है तब से कई दिलचस्प और मनोरंजक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें बस ड्राइवर विराट कोहली और उनके सा...