नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। दोनों का फोकस सिर्फ ओडीआई पर है और लक्ष्य है 2027 का विश्व कप। हिटमैन रोहित शर्मा कभी वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। वह अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं। 2023 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सिर्फ 1 मैच हारी थी और वो था फाइनल। रोहित शर्मा के वनडे खेलना जारी रखने के पीछे शायद वही कसर रही होगी जिसे 2027 में वह दूर करना चाहते हैं। लेकिन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि रोहित शर्मा का अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है। उन्होंने इसके पीछे जो तर्क दिया है वो तो कोहली पर भी लागू होगा यानी उनका भी 2027 का वर्ल्ड कप खेलना संदिग्ध है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का क्रिकेट फैंस ...