अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित उत्सव के पूर्व शनिवार से पांच दिवसीय मंडल पूजन का शुभारम्भ हो गया। पहले दिन प्रातःकाल हुए हवन-पूजन व विभिन्न ग्रंथों के पारायण के अतिरिक्त सायंकाल भगवान की भव्य पालकी यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी। इसके साथ ही दोलोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें भगवान के श्रीविग्रह को झूले में बैठाकर झूलन उत्सव भी मनाया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी व पेजावर मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ के निर्देशन में शुरू हुए अनुष्ठान को लेकर उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान के माध्यम से भगवान का श्रीविग्रह दैवीय शक्तियों से पुष्ट होगा। इसी अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए यजमान के रूप में रविवार को आंध्रप्रदेश के...