नई दिल्ली, जून 14 -- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में एक शख्स को छोड़कर बाकी कोई जिंदा नहीं बच सका। विश्वास कुमार रमेश का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। विमान हादसे के तुरंत बाद विश्वास ने अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी। उनके एक और भाई ने इस वीडियो कॉल के बारे में बताया कि विश्वास ने पिता से कहा कि मुझे पता नहीं कि मेरा भाई कहां है। बाकी यात्री भी नहीं दिख रहे हैं। बता दें कि इस हादसे के समय विश्वास और उनके एक भाई भी विमान में सवार थे, लेकिन सिर्फ विश्वास ही जिंदा बच सके। विश्वास कुमार रमेश के दूसरे भाई ने बताया कि विश्वास ने दुर्घटना के कुछ ही क्षण बाद अपने पिता को फोन करके बताया कि वह बच गया है, लेकिन उसे नहीं पता कि उसके भाई के साथ क्या हुआ, जो उसके साथ विमान में था। नयन कुमार रमेश ने स्काई न्यूज को बताया, "उस...