अहमदाबाद, जून 21 -- अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शव डीएनए मिलान के बाद उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। इस दौरान शुक्रवार तक डीएनए मिलान के जरिए 231 मृतकों की पहचान कर ली गई थी, जिनमें से 210 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे। हालांकि अपने परिजनों का शव हासिल करने के लिए डीएनए सैंपल देने वाले 8 लोग ऐसे भी हैं, जिनका डीएनए किसी मृतक से नहीं मिल सका है, जिसके बाद शव हासिल करने के लिए अब उनका इंतजार और बढ़ गया है। फिलहाल इन आठ परिवारों से किसी अन्य परिजन का डीएनए नमूना देने के लिए कहा गया है, ताकि मृतकों में उनके परिजन की पहचान कर अंतिम क्रिया के लिए शव सौंपा जा सके। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सिविल अधीक्षक राकेश जोशी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 'जब तक मिलान नहीं होता, शवों को...