रामपुर, जून 13 -- अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान क्रैश होने की घटना पर रामपुर के शाही परिवार में भी गम का माहौल है। अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री नवेद मियां ने बताया कि हादसे में दिवंगत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से उनकी राजकोट में महाराजा मांधाता सिंह जाडेजा (पूर्व मंत्री दिवंगत महाराजा मनोहर सिंह जाडेजा के पुत्र) के राज्याभिषेक के दौरान मुलाकात हुई थी। स्वर्गीय महाराजा मनोहर सिंह जडेजा गुजरात में कांग्रेस शासन में मंत्री थे और नवाब जुल्फीकार अली खां उर्फ मिक्की मियां के मित्र थे। गुजरात में राजको...