नई दिल्ली, जून 12 -- अहमदाबाद में भयावह विमान हादसे के बाद हर कोई हैरान है। लगातार अपडेट आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आशंकाओं को खत्म करने के लिए तत्काल घटना के कारणों पर स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गहरी संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर अत्यंत पीड़ादायक है। कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी सुरक्षित रहें और इस प्...