भुवनेश्वर, जून 14 -- अहमदाबाद विमान हादसे में पायलट सुमित सभरवाल की भी मौत हो गई। कुल 242 लोगों में सिर्फ एक ही शख्स जिंदा बच सका और बाकी क्रू-पायलट समेत सभी यात्रियों की जान चली गई। सुमित को उड़ान भरने का आठ हजार घंटे से अधिक का लंबा अनुभव था और वह जल्द ही अपने बुजुर्ग पिता की देखभाल करने के लिए नौकरी छोड़ने वाले भी थे। इसके लिए उन्होंने अपने पिता से कथित रूप से वादा भी किया था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सुमित के साथ जूनियर पायलट के रूप में काम कर चुके एयर इंडिया के पूर्व कैप्टन मनमथ राउत्रे ने उनके बारे में कई अहम बातें बताई हैं। मनमथ ने कहा कि उन्हें सुमित की प्रतिभा पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन फिर भी वह एक इंसान थे और 0.1 फीसदी गड़बड़ होने की आशंका रहती है। सुमित सभरवाल के अधीन प्रशिक्षित एयर इंडिया के पूर्व कैप्टन मनमथ राउत्...